परमेश्वर की प्रार्थना कैसे करनी चाहिए
असली प्रार्थना
सो तुम इस रीति से प्रार्थना किया करो।
हे हमारे पिता तू जो स्वर्ग मे है तेरा नाम पवित्र माना जाऐ तेरा राज्य आये तुम्हारी इच्छा जैसे स्वर्ग मे पूरी होती है वैसे ही पृथ्वी पर भी हो।

प्रार्थना करनी चाहिए।
हमारी दिन भर की रोटी आज हमे दे और जिस प्रकार हमने अपने अपराधियो को छमा किया है तू भी हमारे अपराधो को छमा कर।
असली प्रार्थना
और हमे परीक्षा मे ना ला परन्तु हर एक बुराई से बचा ।
क्योंकि राज्य और पराक्रम तेरे ही है।
आमीन।
ऐसे होती है परमेश्वर की आराधना स्तुति। आमीन
एक उत्तर दें